भादवा माह में भगवान रामदेवरा पैदल जाने वाले भक्तजनो की सेवा के लिए जगह-जगह रास्ते में भंडारे लगे हुए है। बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष युवा हाथों में झंडे लिए हुए बाबा रामापीर के जयकारे लगाते हुए जाते हैं। रास्तो में लगे भंडारो में सेवादार लोग चाय-नाश्ता पानी लिए भक्तों की सेवा में तैयार खड़े नजर आ रहे हैं। रामपुरा क्षेत्र में लोगों के सहयोग से विगत 15 साल से भगवान रामादेवरा पैदल जाने वाले भक्तो के लिए सेवादार भंडारा लगाकर पैदल यात्रियों की सेवा एवं भोजन नाश्ते की व्यवस्था करते हैं। सेवादार बताते हैं कि हम लोग एक बार रामदेवरा पैदल यात्रा गए थे तो वहां रास्ते में भंडारों पर यात्रियों की भोजन स्वास्थ मेडिकल आदि व्यवस्था से प्रेरणा लेकर हमने भी विगत 15 वर्षों से क्षेत्र में पैदल जाने वाले लोगों के लिए भंडारों की व्यवस्था की है।