रामपुरा। दिनांक एक से तीन जुलाई तक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में सत्र 2025-26 के लिए नवप्रवेशित विद्यार्थियो का दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया जिसमे सबसे पहले विद्यार्थियों को तिलक लगाकर भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कला,विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के प्राध्यापकों का विद्यार्थियों से परिचय करवाया गया। महाविद्यालय के विभिन्न प्रयोगशालाओं का भ्रमण करवाया कर महाविद्यालय में उपलब्ध पुस्तकालय एवं अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। नव प्रवेशित को प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों का महाविद्यालय में हार्दिक स्वागत एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की। वही डॉ.भरत कुमार धनगर ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अध्यादेश14(1) के अंतर्गत विषय चयन आदि में हुए संशोधन स्वयं पोर्टल एवं एन.पी.टी.ई.एल.पर उपलब्ध पाठ्यक्रम एवं क्रेडिट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ. अर्चना आर्य द्वारा पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति संबंधी जानकारी तो डॉ. मुक्ता दुबे ने राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय में विद्यार्थियों को संबोधित किया। ग्रंथपाल रामस्वरूप अहिरवार ने महाविद्यालय के पुस्तकालय एवं संबंधित ई ग्रंथालय सुविधा की जानकारी के साथ बताया की महाविद्यालय में अध्ययन पठन के साथ चरित्र विकास के अवसर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्वामी विवेकानंद के लिए मार्गदर्शन योजना उपलब्ध है। डॉ.शिल्पा राठौर द्वारा कार्यक्रम संचालन के साथ मुख्यमंत्री मेधावी योजना ,संबल योजना,सेंटर सेक्टर, इंस्पायर आदि छात्रवृतियां व गांव की बेटी प्रोत्साहन राशि की जानकारी देते हुए सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों को समय सारणी अनुसार नियमित रूप से महाविद्यालय में कक्षाओं में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया। वही आभार डॉ. आसवारी खैरनार द्वारा व्यक्त किया गया।