भानपुरा। भारतरत्न संविधान शिल्पकार परमपूज्य बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जन्म जयंती के 134 वर्ष पूर्ण होने पर भानपुरा के भीम अनुयायियों द्वारा उनके जन्मदिवस मेघवाल छात्रावास भानपुरा में हर्षोलास के साथ मनाया गई। इस अवसर पर डॉ.भीमराव अम्बेडकर के जीवन संघर्षो और भारत के सभी वर्गों के उत्थान लिए संविधान में उनके योगदान विचारो पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मेघवाल विकास महासभा भानपुरा के अध्यक्ष गोपाल ररोतिया द्वारा डॉ.भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी शिक्षा संविधान गठन में उनका योगदान एवं दलित पिछड़े वर्गों के लिए किए गए कार्य पर जानकारी दी
साथ ही भेरूलाल कोयल ने भी बताया कि डॉ.भीमराव अंबेडकर जी द्वारा भारतीय संविधान में उनके योगदान एवं उनके द्वारा भारतीय प्रशासन में किए गए कार्य तथा आरक्षण के संबंध में बताया। इस अवसर पर कालूराम धानिया प्राचार्य काशीराम गुजरिया, राजेश बंडवाल, भगवान जी, गोपाल कोयल, मनीष जांगड़े, लोकेश कुमार जांगड़े, बालाराम कछावा आदि भीम अनुयायी उपस्थित थे।