रामपुरा। जिला न्यायालय के नये भवन में वकील एवं पक्षकारों के बैठने की उचित व्यवस्था की मांग को लेकर गत चार दिनों से जिला अभिभाषक संघ द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके समर्थन में आज अभिभाषक संघ रामपुरा द्वारा भी विरोध प्रदर्शन कर उचित मांग को लेकर जिला अभिभाषक संघ का समर्थन किया। इस संबंध में अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राधेश्याम सारू ने बताया कि जिला संघ की मांगों को लेकर रामपुरा संघ भी उनके समर्थन में आज विरोध प्रदर्शन कर रहा है। और जब तक मांगे पूरी नहीं होती है हम जिला अभिभाषक संघ के समर्थन में विरोध जारी रखेंगे।