मनासा। विधायक अनिरुद्ध माधव मारू आज ग्राम चेनपुरिया पहुंचे जहां देवनारायण मंदिर पर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। क्षेत्र की जनता से उनका गहरा जुड़ाव है, जो उनकी सेवा भावना को दर्शाता है। ग्रामीणों की छोटी से छोटी समस्या को भी गंभीरता से सुनकर तत्काल समाधान करना उनकी कार्यशैली की खासियत है। ऐसे जनप्रतिनिधि जो जनता के बीच रहकर उनकी परेशानियों को समझें और उनका निवारण करें, सच्चे लोकसेवक कहलाते हैं। विधायक अनिरूद्ध माधव मारू ने सभी देव तुल्य ग्रामीणों के द्वारा स्वागत से अभिभूत हुआ आपका यही स्नेह मुझे ऊर्जा प्रदान करता है। इस अवसर सभी सम्मानीय पार्टी पदाधिकारीगण की उपस्थिति रही।