logo

खबर-क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध माधव मारू भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव से भेंट कर विकास कार्यों को लेकर की विस्तृत चर्चा,पढ़े शब्बीर बोहरा की रिपोर्ट

मनासा।आज भोपाल प्रवास के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन जी यादव से भेंट कर  विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही खास तौर पर रामपुरा मे राजा रामसिंह भील के स्मारक पर चर्चा भी हुई और उनसे सम्बन्धित परिचयात्मक दस्तावेज भी सौंपे। क्षेत्र के समग्र विकास हेतु आवश्यक सुझाव प्रस्तुत किए जिससे जनहित में योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।

Top