नीमच। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रेस क्लब नीमच जिलाध्यक्ष नवीन पाटीदार व सचिव अब्दुल अली ईरानी की सहमति से तहसील इकाईयों का गठन किया जा रहा है। इसी कड़ी में नीमच तहसील, मनासा तहसील, जीरन तहसील, जावद तहसील व रामपुरा तहसील ईकाई का भी गठन किया गया। जिला सचिव अब्दुल अली ईरानी ने जानकारी देते हुवें बताया कि नीमच तहसील अध्यक्ष पद पर पंडित रतन शर्मा को नीमच तहसील अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया। इसी तरह मनासा तहसील अध्यक्ष बद्रीलाल गुर्जर, जीरन तहसील अध्यक्ष आंनद अहीरवाल, जावद तहसील अध्यक्ष दिलीप बांगड़, रामपुरा तहसील अध्यक्ष फिरौज गोरी की नियुक्ति की गई। जिला सचिव अब्दुल अली ईरानी ने कहा कि सभी तहसीलों में तहसील अध्यक्ष की अध्यक्षता में पूरी मजबूती के साथ पत्रकारों के हित में कार्य किया जायेंगा। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारीयों द्वारा उक्त निर्णय की सराहना की जा रही है। तथा नवनियुक्त तहसील अध्यक्षों को बधाई एवं शुभकामनाएं, जल्द ये अपनी तहसील टीम का विस्तार करेंगे।