मनासा। समीप श्री चारभुजा ढंढेरी में 29 जनवरी को सकल कुशवाह समाज के 18 गांवों की छोकरा पंचायत की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें उपस्थित समाज के समस्त पंचो की सर्व सहमति से समाज सुधार की कडी में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उक्त जानकारी देते हुवे सकल छोकरा पंचायत अध्यक्ष मदनलाल कुशवाह, मनासा पंचायत कुशवाह समाज अध्यक्ष सुरेश कुशवाह ने ढंढेरी चारभुजा में आयोजित 18 गांव की छोकरा पंचायत की महत्वपूर्ण मीटिंग में समाज हित में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी देते हुवे बतलाया की समाज में मृत्युभोज में किसी भी प्रकार की मिठाई नही बनाएंगे। और संबंधित व्यक्ति अगर किसी भी प्रकार कि मिठाई बनाता है तो दण्ड स्वरुप सर्वप्रथम अपनी समाज पंचायत में एक लाख इक्यावन हजार रुपये दण्ड स्वरुप जमा करवाना पडेगा। छोकर पंचायत में, समाज में शादी, मानता, मौसर एवं सभी प्रकार सामाजिक कार्यकम में प्रोत्साहन स्वरुपं कपडें मान्य नही होंगे केवल ससुराल व ननिहाल पक्ष के कपडे ही मान्य होंगे। कुशवाह समाज के पदाधिकारियों ने बतलाया की समाज के पंचों द्वारा लिए गए इन महत्वपूर्ण निर्णयों से समाज व्याप्त कुरीतियों को समाप्त किया जा सकेगा साथ ही फालतू के खर्चों पर रोक लगेगी।