मनासा। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन परिक्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा द्वारा "मेरा युवा भारत आउटरीच कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। जिसमें रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो.आशा पटेल एवं रासेयो स्वयंसेवक शिल्पा सेठिया नें विद्यार्थी एवं स्वयंसेवकों को माय भारत पोर्टल के बारे में ऑनलाइन पीपीटी के माध्यम से माय भारत क्या है, माय भारत से कैसे जुड़ सकते हैं, माय भारत की विशेषताएं,स्किल डेवलपमेंट, सीवी निर्माण, आदि के बारे में बताया। कार्यक्रम में 60 स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों का माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशा पटेल सहित बड़ी संख्या में रासेयो स्वयंसेवक, विद्यार्थी उपस्थित रहे।