मनासा। नवीन व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत औद्योगिक भ्रमण के लिए शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.मनासा के इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड के छात्रों को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज जावद मे भ्रमण करवाया गया, जिसमे कॉलेज स्टॉफ सुश्री किरन महावर एवं अन्य स्टॉफ के द्वारा छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक्स एन्ड टेली कम्युनिकेशन और अन्य कई प्रकार कि मशीनो के बारे महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी इस दौरान छात्रों के साथ व्यावसायिक प्रशिक्षक श्री दिनेश माली (इलेक्ट्रॉनिक्स) एवं श्री कमलेश पाटीदार (हेल्थ केयर) उपस्थित रहे। स्कूल प्राचार्य रामानुज परवाल ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा से छात्र स्वरोजगार कि और आगे बढ़ेंगे।