रामपुरा। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो.आशीष कुमार सोनी ने बताया कि महाविद्यालय परिवार के लिए यह हर्ष का विषय है कि रामपुरा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के होनहार स्वयंसेवक नितिन घावरी कक्षा एम.ए.प्रथम वर्ष (राजनीति विज्ञान) का राष्ट्रीय एकता शिविर एमिटी विश्विद्यालय जयपुर राजस्थान के लिए चयन हुआ है। वह राष्ट्रीय एकता शिविर में दिनांक तीन फरवरी से नो फरवरी 2025 तक एमिटी विश्विद्यालय जयपुर राजस्थान में नीमच जिले से मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगे एवं विभिन्न राज्यों की संस्कृतियों से रूबरू होगे और आपसी सद्भाव संस्कृति से परिचित होगे। घावरी के चयन पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.बलराम सोनी,समस्त स्टाफ ,परिवारजन, इष्टमित्रों ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। उक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ.महेश चांदना द्वारा दी गई।