गांधीसागर। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर गाँधीसागर के सभी स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया इस मौके पर पतंजलि योग समिति मंदसौर जिला प्रभारी एवं योग शिक्षक मनीष परिहार के द्वारा हायर सेकेण्डरी स्कूल गाँधीसागर नम्बर तीन में योगाभ्यास करवाया और उपस्थित स्कूल स्टॉफ एवं विधार्थियों को भी योगाभ्यास करवाया। 12 जनवरी को मध्यप्रदेश के सभी स्कूलों में स्वामी विवेकानंद की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया।
इस अवसर मनीष परिहार, नर्सिंग आफीसर माला सूर्यवंशी, अथर्व परिहार विराट परिहार प्रदीप खोखर बाल योग साधक दिलकुश गुर्जर तथा रणबीर गुर्जर ने योगाभ्यास किया और विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के कोमलचंद नामदेव, कैलाशचंद भट्ट, पूरन माटा, नवीन नकड़ा, प्रभारी प्राचार्य मुकेश वशिष्ट, शिक्षिका पदमा व्यास, फेमिदा मेहर हिरालाल रावत, जनशिक्षक कृष्णकांत गोस्वामी तथा विधालय स्टॉफ मौजूद था।