logo

खबर-पोरवाल समाज द्वारा कुकड़ेश्वर में स्वामी विवेकानंद जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई

 

 कुकडेश्वर। पोरवाल समाज एवं पोरवाल युवा संगठन कुकड़ेश्वर द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन, सनातन संस्कृति के प्रति उनके समर्पण और राष्ट्र प्रेम पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि यदि देश का युवा सशक्त होगा तो समाज भी सशक्त बनेगा और एक सशक्त समाज ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण करेगा। कार्यक्रम में पोरवाल समाज एवं पोरवाल युवा संगठन के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। अंत में समाज अध्यक्ष मांगीलाल जी धनोतिया ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।

Top