रामपुरा।प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्थानीय अल्फा हाई स्कूल रामपुरा में विद्यार्थियों के द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के खाने पीने के स्टॉल के अलावा खेलों के स्टाल भी विद्यार्थियों के द्वारा लगाये गये। इस वर्ष का बालमेले में कूल 35 स्टॉल विद्यार्थियों के द्वारा लगाए है जो नगर में आकर्षण का केंद्र बना हुए है। विद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित करने वाला बालमेले का इस आयोजन से विद्यालय का विद्यार्थियों के अलावा अभिभावक गण एवं नगर के अन्य गणमान्य लोग भी काभी उत्साहित है। आज का बालमेले में पास्ता, भेलपुरी, कप केक, मसाला पापड़, बेकरी आइटम्स, जामफ़ल, खमन, मैगी, मसाला डोसा और प्लेन डोसा , पानी पताशा, पापड़ी चाट, पाव भाजी, चाऊमीन, समोसा, पकोड़ा, गेम आदी का स्टॉल विद्यार्थियों के द्वारा लगाया गया।