मनासा।भारत के सबसे बड़े क्षत्रिय राजपूत संगठन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सन् 1897 के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ठा. यशपाल सिंह बिलेसरी ने सूचना देते हुए बताया की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ठा. राजीव सिंह (गुड्डू) भदौरिया की सहमति से एवं राष्ट्रीय प्रमुख उपाध्यक्ष ठा. भेरू सिंह चौहान की अनुशंसा पर महाराज भूपेंद्र सिंह मालाहेड़ा नीमच को राष्ट्रीय कारीयकारिणी में अति महत्वपूर्ण पद महासचिव पर नियुक्त किया गया है। मालाहेड़ा के नाम की घोषणा होने से उनके प्रशंसकों समर्थको सहित राजपुतो ने खुशी का इजहार किया व उन्हें बधाई शुभकामनाएं प्रदान की। साथ ही ज्ञात हो की मालहेड़ा का चंद्रावत परिवार कई वर्षों से समाज सेवा एवं समाज कल्याण के कार्य करता रहा है। इस नियुक्ति से प्रदेश एवं नीमच जिले की कार्यकारिणी मजबूत हुई है।