logo

खबर- प्रो.आशा पटेल का हुआ राष्ट्रीय एकता शिविर जम्मू मे दल प्रबंधन के रूप में चयन,किया मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व

मनासा। उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में पीएसपीएस, जीसीडब्ल्यू, गांधी नगर, जम्मू में “नारी शक्ति” के प्रतीक “महिला सशक्तिकरण” विषय पर एनएसएस राष्ट्रीय एकता शिविर (एनआईसी) दिनांक तीन से नो जनवरी 2025 तक आयोजित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा के कार्यक्रम अधिकारी प्रो.आशा पटेल का म.प्र. दल प्रबंधन के रूप में चयन हुआ और म.प्र. का प्रतिनिधित्व किया। पूरे मध्यप्रदेश से अलग-अलग जिलों से10 स्वयंसेविकाओं का चयन इस शिविर में किया गया था।

जहां अलग-अलग राज्यों से स्वयंसेवक इस शिविर में शामिल हुए थें। जहां एक दूसरे राज्यों की संस्कृति,भाषा शैली, परंपरा आदि आदान-प्रदान करने एवं सीखने का अवसर इस शिविर में मिलता है। चयन पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एम.एल.धाकड़ कार्यक्रम समन्वयक डॉ.विजय वर्मा सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं स्वयंसेवकों ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।

Top