गाँधीसागर। वन्यप्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने के उददेश्य से मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड के समन्वय से आयोजित प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर के अंतर्गत गाँधीसागर अभ्यारण्य में 06जनवरी शिविर में शासकीय माधमिक एवं हाई स्कूल के 120 विद्यार्थियों एवं 7 शिक्षकों सहित कुल 127 प्रतिभागियों ने भाग लिया। अनुभूति कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर के रूप में राजकमल आर्य तथा प्रेरक शेलेन्द्र जोशी, अनिल जैन, शिवम पुरोहित के अतिरिक्त गेमरेन्जर पन्नालाल रायकवार , डिप्टीरेन्जर, फारेस्टगार्ड उपस्थित रहे शिविर में सम्मिलित हुये प्रत्येक बच्चे को अनुभूति केप, पठनीय सामग्री स्टीकर, पेन, ब्रोशर, बैच प्रदान किये गये।
विद्यार्थियों को पक्षी दर्शन, वन्यप्राणी दर्शन, प्रकृति पथ भ्रमण एवं बन वन्यप्राणी व पर्यावरण से संबंधित रोचक गतिविधियों कराई गई एवं जानकारी प्रदान कर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया। इसके पश्चात प्रतिभागियों को छोटे समूहों में बांटकर पर्यावरण से सम्बंधित रोचक खेल तथा मै भी बाघ तथा हम है बदलाव थीम के अतर्गत प्रतिभागियों द्वारा बाघ सिंह, तेंदुआ आदि वन्यप्राणियों के बारे में पहचान की गई एवं उसके बारे में बताया गया तथा वन विभाग की सरचना एवं विभिन्न पदों पर चयन होने की योग्यता के बारे में भी प्रतिभागियों को बताया गया। प्रशोन्तरी क्विज आयोजित की गई जिसमे विजेता को पुरस्कृत किया गया। विद्यार्थियों को वन्यप्राणियों को कैसे रेस्क्यू किया जाता है इसके सम्बध में रेस्क्यू वाहन के माध्यम से रेस्क्यू टीम द्वारा अवगत कराया गया। शिविर के दौरान छात्र-छात्राओं को औषधीय पौधों सम्बंधी जानकारी म.प्र. राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा प्रदाय किये गये सेम्पल के माध्यम से दी गई। कार्यक्रम के अंत में शिविर में सम्मिलित बच्चों को शपथ दिलाई जाकर पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र वितरण किये गये।