रामपुरा। एयरमैन सिलेक्शन सेंटर एयर फोर्स राजीव गांधी परिसर श्यामला हिल्स भोपाल द्वारा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा के लाइब्रेरी कक्षा में भारतीय वायु सेवा अग्निपथ योजना हेतु दिशा निर्देशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम हेतु वायु सेना इकाई के अधिकारी आकिब अमानतुल्लाह एवं रोहित यादव उपस्थित रहे। इन्होंने विद्यार्थियों को भारतीय वायु सेवा में चयन प्रक्रिया करियर की प्रगति एवं अन्य पहलुओं के बारे में शिक्षित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय प्रो. जाकिर हुसैन बोहरा सहित अन्य स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। वही औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रामपुरा के प्राचार्य हमीर सिंह डाबर अन्य स्टाफ तथा विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण पश्चात वायु सेवा अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रश्नोत्तरी कर पुरस्कार प्रदान किए गए।