logo

खबर- गाँधीसागर में वीर बाल दिवस एवं विधार्थियों को साईकिल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गांधीसागर। 26 दिसम्बर गुरुवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर हाई स्कूल सेक्टर आठ एवं हायर सेकेण्डरी सेक्टर तीन स्कूल गाँधीसागर में वीर बाल दिवस एवं प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त विधार्थियों को साईकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें हाई स्कूल मे सरपंच मनीष परिहार विशाल कलोशिया माधुलाल गुर्जर अमित भट्ट एवं भेरूलाल गुर्जर की मुख्य आतिथ्य में तथा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के दिनेश शर्मा एवं पूरन माटा की उपस्थिती में सायकल वितरण समारोह आयोजित किया गया।

जिसमें प्राचार्य शेखर वधवा एवं स्टॉफ ने अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत किया। इसी प्रकार हायर सेकंडरी स्कूल में अशोक खंडेलवाल सत्यनारायण रनावत पंकज क्षौत्रिय एवं सरपंच मनीष परिहार की मुख्य आतिथ्य में वीर बाल दिवस तथा सायकल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य मुकेश वशिष्ट जन शिक्षक कृष्णकांत गोस्वामी सहित स्टॉफ ने अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया। इस अवसर पर सेवानिवृत रतनदास बैरागी एवं मदन लाल पुरी भी उपस्थित थे। दोनों विधालयौ मे गाँधीसागर के नजदीकी ग्रामो से आने वाले छात्र छात्राओं जिनमे सेक्टर आठ पर 9 तथा सेन्टर तीन पर 32 सायकल वितरण की गई। साईकिलो को प्राप्त कर विधार्थियो के चेहरों पर मुस्कान आ गई।

Top