रामपुरा। आज नगर के चिल्ड्रन्स स्कुल के बच्चो को पुलिस बाल मित्र योजना के तहत थाने ले जाकर भ्रमण करवाया गया। थाने के स्टाफ द्वारा बच्चो की थाने की कार्य शैली के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही बच्चो का भय जो पुलिस से बना रहता है उसको दूर करवाया गया। ताकि बच्चो के साथ अगर कुछ घटना घटने की शंका हो तो बच्चे तत्काल प्रभाव से थाने पर जानकारी दे सके।
जिससे कोई बड़ी घटना घटित नही हो सके नंन्हे मुन्ने बच्चे को पुलिस स्टाफ द्वारा बताया गया की कोई भी अनजान व्यक्ति कोई खाने की चीज दे तो उसको नही लेना है। और किसी अनजान व्यक्ति से दूर रहना है पुलिस स्टाफ द्वारा बच्चो को थाने पर चॉकलेट देकर प्रोत्साहित किया गया एवं यातायात की जानकारी से बच्चो को अवगत करवाया गया।