logo

खबर- स्कूली बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए किया जर्सियो का वितरण

मनासा। नारायण सेवा परिवार मनासा के तत्वाधान में ग्राम पिपलोन में स्कूली बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए जर्सियो का  वितरण किया गया। कुल 113 बच्चों को जर्सी वितरित की गई यह जर्सीिया नानी बाई के मायरा कथा मैं स्वामी जी को भेंट की गई थी स्वामी जी के आदेश अनुसार यह जर्सीया। स्कूली बच्चों में वितरितकी गई। स्कूल के अध्यापक श्री सत्यनारायण जी सोनी के निर्देशन में यह कार्य हुआ। जर्सी वितरण में महिलाओं की भागीदारी भी रही।

संस्था के वर्तमान अध्यक्ष अर्जुन विजयवर्गीय के अलावा राजेश सोडाणी महेंद्र सोनी अनिल सारडा रामानुज झवर। विजय मुगड संजय देवपुरा गोविंद सोनी महेंद्र पोरवाल अतुल पलोड लक्ष्मण बागा धर्मपाल ग्रोवर अरविंद सोनी उपस्थित थे कार्यक्रम का आभार वर्तमान अध्यक्ष अर्जुन ने माना।

Top