गाँधीसागर। राज्य शिक्षा भोपाल के आदेशानुसार संकूल केन्द्र गाँधीसागर पर ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें संकूल के बीस शासकीय प्राथमिक एवं माधमिक विधालय के कक्षा दो से आठ तक के 304 विधार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। यह परीक्षा तीन स्तर खण्ड वार आयोजित की गई परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित की गई जो विधार्थियों के लिए नया अनुभव था तथा इस आयोजित परीक्षा को लेकर उत्साहित थे। केन्द्र तक समस्त संबंधित विधालयों के शिक्षक विधार्थियो को विभिन्न साधनों द्वारा लाया गया तथा पुनः वापसी ले जाया गया। परीक्षा के अंत में समस्त विधार्थियों को भोजन भी करवाया उक्त जानकारी प्राचार्य मुकेश वशिष्ठ ने दी।