logo

खबर-विधि विधान के साथ संपन्न हुआ नीमच जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के कार्यालय का भूमि पूजन

रामपुरा।बीते दिन नीमच जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के केमिस्ट भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम मध्य प्रदेश केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री गौतमसिंह धींग के कर कमलो द्वारा नीमच के समीप मनासा रोड स्थित दया वेयर हाउस के सामने गिरदौडा में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नीमच जिले के दवाई विक्रेता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

जिला अध्यक्ष श्री अजीत गांग (मामा) उपाध्यक्ष रामचंद्रजैन, सचिव मूलचंदानी, कोषाध्यक्ष अजय तिवारी, पंकज सुराना सचिव मंदसौर, विमल जैन, राधेश्याम त्रिपाटी जिला अध्यक्ष उज्जैन, प्रकाश रामनानी आदि मंचासीन थे कार्यक्रम की शुरुआत मध्य प्रदेश केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री गौतमसिंह धींग का फूलमाला से स्वागत कर किया गया। बाद जिले के वरिष्ट दवाई विक्रेता श्यामसुंदर मित्तल, गिरिराज गोयल, विमल जैन, गणपतलाल साहनी, सुभाष गट्टानी, परमानंदजी, विनोद संघवी, रमेशचंद्र विजयवर्गीय मनासा, मदन लड़ा मनासा, अशोक जैन मनासा, अब्बास भाई रामपुरा, दुलीचंद जैन सिंगोली, जगदीश माहेश्वरी डिकेन का भी शाल श्रीफल से स्वागत किया गया।

केमिस्ट भवन भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर मालवा दर्पण से चर्चा में मध्य प्रदेश केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री गौतमसिंह धींग ने कहा की नीमच जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की यह बहुत अच्छी पहल है। और आपको बताते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मध्य-प्रदेश में नीमच जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का पहला जिला होगा जिसके पास सबसे बड़ा भवन और कार्यालय होगा जहां से संस्था की सारी गति विधिया संचालित होगी।

और जब कार्यालय किसी चीज का स्थापित हो जाता है तो संस्था के कार्यो में तेजी आती है विकास होता है वह संस्था उचाईयो की और जाती है। इसलिए मैं आज नीमच जिले के अध्यक्ष साथियों के साथ सभी साथियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं और यह कार्य जल्दी से जल्दी पूर्ण हो और उसके उद्घाटन में मुझे फिर आने का अवसर मिले।             

इन्होने क्या कहा-

नीमच जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने अपने संगठन की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए लगभग 11000 स्क्वायर फीट की भूमि पर अपना स्वयं का भवन बनाने का निर्णय लिया। उसमें हमारे प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री गौतमसिंह धींग भी पधारे उनका हमें मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने हमको बुलाया उसके लिए तो उनका आभार है लेकिन साथ ही जिला दवाई विक्रेता संघ के अध्यक्ष आदरणीय अजीत जी गांग जिन्होंने इस भूमि को लेने के लिए और इस चीज को खड़ा करने के लिए कितने प्रयास किए होंगे

इस चीजों से हम शायद अनभिज्ञ है। निश्चित रूप से अजीत जी जैन मामा को बहुत-बहुत बधाई देता हूं और यही उम्मीद करता हूं जल्दी से जल्दी इस भवन का निर्माण करके इसके उद्घाटन में वापस हमको बुलाएंगे शानदार कार्यक्रम में बुलाया हमारा स्वागत किया सम्मान किया बहुत-बहुत धन्यवाद बहुत-बहुत आभार। (राजकुमार जैन,संभागीय कोषाध्यक्ष

आज हमारे लिए शुभ अवसर है की नीमच केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का अपना भवन बनकर तैयार हो रहा है। सभी केमिस्टों की भावनाएं हैं और सभी की भावनाओं के अनुरूप संगठन अपना काम कर रही है उन सभी के लिए हमारे संगठन भवन का निर्माण हो रहा है। मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं और शुभ कार्य को जिन्होंने संपादित किया है उनका हृदय से धन्यवाद देता हूं। केमिस्ट साथियों का यही कहना है कि हम भाग्यशाली लोग हैं कि समाज की सेवा करने का हमको व्यवसाय के रूप में अवसर मिला है।

चाहे कोरोना काल हो या कोई भी दिक्कत हो आदमी जब कष्ट में होता है तो हमारे पास आता है। तो हमें उसको अपना व्यवसाय अपनी जगह है लेकिन एक ग्राहक की तरह नहीं उसकी हमें एक पीड़ित की तरह उसके साथ एक सद्भावना पूर्ण व्यवहार करके उसको ठीक करने में उसको स्वस्थ करने में अपना योगदान देना चाहिए। (अजय तिवारी कोषाध्यक्ष जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन )

Top