logo

खबर-नहीं रहे चचोर वाले इकलाख पठान, घर में शोक की लहर, चचोर के कब्रिस्तान में किया जाऐगा सुर्पूत ए खाक

रामपुरा। समाजसेवी एडवोकेट इकबाल पठान, इसरार पठान व इमरान पठान के पिताजी इकलाख पठान यासीन खा चचोर वाले का आज दोपहर बाद अचानक तबियत खराब होने से इंतकाल हो गया है। ईशा की नामज के बाद उन्हे सुर्पूत ए खाक किया जावेगा। जनाजे की नवाज  चचोर के कब्रिस्तान की मस्जिद में अदा की जाएगी।

Top