मनासा। अपने घरों का अनपुयोगी सामान जैसे पुराने कपड़े, जूते, चप्पल, प्लास्टिक, किताबे, कम्बल स्वेटर मौजे, दस्ताने, मफलर, खिलौने आदि जो किसी जरूरतमंद के लिए उपयोगी हो सकते है आप उन्हे नगर परिषद को सौंप सकते है। इसके लिए नगर परिषद मनासा ने आर.आर.आर. सेंटर की स्थापना की है।30 नवम्बर को अभियान के माध्यम से इसका शुभारंभ भी किया गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमरदास सेनानी ने बताया नगर परिषद द्वारा नगर परिषद कार्यालय और विकासखण्ड स्थित नगर परिषद के शेड में आर.आर.आर. सेंटर बनाया है। संयुक्त संचनालय और पीआईयू उज्जैन के निर्देश पर 30 नवम्बर 2024 को एक दिवसीय विशेष अभियान भी चलाया गया। अभियान के दौरान नगर परिषद में नगर में लगे माइक साउंड सिस्टम के माध्यम से आर आर आर सेंटर की जानकारी नागरिकों को भी दी गई। सोमवार से नगर में आर.आर.आर.सेंटर का वाहन नगर में निकलेगा। इसे साथ नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी भी रहेंगे। आर.आर.आर.सेंटर के वाहन के माध्यम से नागरिकों से घरों का अनपुयोगी सामान जैसे पुराने कपड़े, जूते, चप्पल, प्लास्टिक, किताबे, कम्बल स्वेटर मौजे, दस्ताने, मफलर, खिलौने आदि जो किसी जरूरतमंद के लिए उपयोगी हो सकते है उन्हें एकत्र किया जाएगा। प्राप्त सामग्री को बाद में गरीब और जरूरतमंद तक पहुंचाई जाएगी। 30 नवम्बर को चले अभियान में 12 जोडे पेंट शर्ट, करीब एक दर्जन खिलौने, दो एर्जन से अधिक स्वेटर और बच्चों के कपड़े, सलवार शुट, सांडिया नगर परिषद को प्राप्त हुई। नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर अजय तिवारी ने बताया आर.आर.आर. सेंटर गरीब जरूरतमंद के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र है। समस्त नागरिकों से अपील है जो आपके लिए अनुपयोगी सामग्री है लेकिन किसी गरीब जरूरतमंद के लिए उपयोगी बन सकती है वह आप सेंटर पर जमा कराए। साथ ही जिन जरूरतमंद गरीब को ठंड से बचने के लिए उनी वस्त्र, कपड़े की जरूरत है वह नगर परिषद के आर.आर.आर. सेंटर से प्राप्त कर सकते है। गरीब जरूरतमंद के लिए शुरू किया गया यह केंद्र नगर परिषद द्वारा हमेशा खुला रहेगा। अभियान के दौरान स्वच्छता नोडल लोकेंद्र साधू, सफाई दरोगा दिनेश राठौर, सतीश भेरवा, राजेंद्र जोशी, कमलेश जोशी, कमलेश कारपेंटर आदि उपस्थित थे।