रामपुरा। माननीय केंद्रीय मंत्री श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.दिलीप यादव प्रदेश अध्यक्ष लोकेश पंवार की सहमती से एवम मालवा निमाड़ क्षेत्र के प्रभारी दीपक चौरसिया की अनुशंसा से श्रीमंत राजमाता विजयराजे सिंधिया फाउंडेशन में नीमच जिले का प्रभारी नियुक्त होने पर रियाज हुसैन ( सोहेल लाला ) को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं श्रीमंत महाराज साहब माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकेश पंवार का आभार माना सोहेल लाला के समर्थकों ने प्रभारी की खबर सुनते ही ढोल आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया।