logo

खबर-अपना पूरा जीवन समानता और सामाजिक न्याय के लिए लडने मे लगा दिया-सरपंच मनीष परिहार

गाँधीसागर। बाबा साहेब डॉ.अम्बेडकर एक महान व्यक्तित्व थे जिन्होने दलित वर्गो के उत्थान के साथ साथ भारतीय संविधान के निर्माण मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उक्त बात हायर सेकेण्डरी स्कूल गाँधीसागर नम्बर तीन पर मंगलवार को बाबा साहेब डाँ.भीमराव अम्बेडकर जयन्ती पर विधार्थियों को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत सरपंच मनीष परिहार ने कहे।

आगे परिहार ने कहा कि उन्होने अपना पूरा जीवन भारत में दलित वर्गों के लिए समानता और सामाजिक न्याय के लिए लडने मे लगा दिया। कार्यक्रम में सचिव देवीलाल कछावा एवं अरुण कांटे उपस्थित थे।

विद्यालय परिवार ने अतिथियों का स्वागत किया तथा इसके पूर्व अतिथियो ने कार्यक्रम का शुभारम्भ बाबा साहेब डाँ.भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सरपंच परिहार ने विधार्थियों को भारत के संविधान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रचना मण्डलोई ने किया।

Top