logo

खबर-अलग-अलग ज्ञान परंपरा सांस्कृतिक गतिविधियों का शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में हुआ आयोजन 

रामपुरा।भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित अकादमिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में दिनांक18 से 23 तक किया गया भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य जेड.एच.बोहरा द्वारा की गई।

जिसमे भाषण प्रतियोगिता,निबंध प्रतियोगिता,पोस्टर प्रतियोगिता,लोक नृत्य,लोक गीतों तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समस्त प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे एवं स्मृति चिन्ह समस्त प्रतिभागियों को दिए जाएंगे।समस्त प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों द्वारा जिले स्तर पर 9 दिसंबर से आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में सहभागिता की जाएगी।

कार्यक्रम में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की प्रभारी प्रोफेसर शिवकोर कवचे एवं समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद थे संचालन अतिथि विद्वान डॉ.अर्जुन कुमार धनगर द्वारा वही आभार मीडिया प्रभारी डॉ.महेश कुमार चांदना द्वारा किया गया।

Top