logo

खबर-वर्तमान में सहिष्णुता की महत्वपूर्ण आवश्यकता, जिससे विश्व में शांति एवं व्यवस्था बनी रहे- डॉ.प्रेरणा ठाकरे

रामपुरा। हमारी ज्ञान परंपरा विश्व में बहुत ही समृद्ध है इसे सुरक्षित एवं संगठित बनाए रखने के लिए वर्तमान में सहिष्णुता की महत्वपूर्ण आवश्यकता है जिससे विश्व में शांति एवं व्यवस्था बनी रहे। उक्त बात प्रमुख प्रवक्ता अतिथि विद्वान डॉ.प्रेरणा ठाकरे द्वारा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस पर कही। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य जेड.एच.बोहरा द्वारा की गई उन्होंने विद्यार्थियों को सहिष्णु बनने का संदेश दिया। 

महाविद्यालय में प्राचीन भारत सहिष्णुता की प्रतिमूर्ति विषय पर निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस का कार्यक्रम हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। संचालन भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की प्रभारी प्रोफेसर शिवकोर कवचे द्वारा किया गया एवं आभार प्रोफेसर आशीष कुमार सोनी द्वारा व्यक्त किया गया। इस सप्ताह अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी उक्त जानकारी महाविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ.महेश कुमार चांदना द्वारा दी गई। इस अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

 

Top