कुकड़ेश्वर। अपनी धार्मिक सेवा का परिचय देते हुए आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने एक बीमार गौ माता का उपचार किया। गौ माता को गंभीर बीमारी के कारण पीड़ा हो रही थी और जैसे ही यह सूचना विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं तक पहुंची उन्होंने तुरंत एक डॉक्टर की व्यवस्था की और गौ माता का उपचार करवाया। गौ माता का उपचार करने के बाद कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे इस प्रकार की परिस्थिति में तुरंत सहायता का प्रयास करें और जरूरतमंद गौ माता की देखभाल के लिए हमेशा तैयार रहें।