मनासा। आज दिनांक 15 नवंबर 2024 को मध्य प्रदेश पेंशनर समाज तहसील शाखा मनासा की कार्यकारिणी की बैठक शासकीय कन्या उत्कृष्ट विद्यालय परिसर मनासा में तहसील शाखा अध्यक्ष देवीलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उक्त बैठक मे वरिष्ठ संरक्षक एवं साहित्यकार डॉ पूरन सहगल, महामंत्री राम प्रकाश गहलोत, उपाध्यक्ष बापू लाल रावत, कोषाध्यक्ष कैलाश चंद्र कुमावत, संगठन सचिव नरेंद्र सिंह कामदार ,सहसचिव मनोहर लाल मकवाना, संयुक्त सचिव रमेश चंद सोनी, प्रचार सचिव जगदीश चंद्र शर्मा, रमेश चंद्र पुरोहित, घासीराम पाटीदार एवं सदस्य उपस्थित थे। सभी पदाधिकारी ने अपने-अपने विचार प्रकट कर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी माह दिसंबर 2024 में मध्य प्रदेश पेंशनर समाज तहसील शाखा मनासा का वार्षिक सम्मेलन एव सम्मान समारोह आयोजित करने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया साथ हि मध्य प्रदेश शासन द्वारा पेंशनरों के साथ भेदभाव कर 1 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत महंगाई राहत नहीं देकर 1 अक्टूबर 2024 से दी गई है व 1 जुलाई 2024 से 3% महंगाई राहत के आदेश आज तक जारी नहीं करना एवं मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ राज्य के पुनर्गठन आयोग 2000 की धारा 49 (6) का कोई औचित्य नहीं है बार-बार अनुरोध करने पर भी आज तक नहीं हटाई गई है जिसके कारण पेंशनरों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसी वजह से पेंशनर जगत में असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है। अतः शासन से पुनःअनुरोध है कि उपरोक्त सभी उचित मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर पेंशनरो को भी केंद्रीय तिथि से महंगाई राहत प्रदान करे।