logo

खबर-शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ 

मनासा। महाविद्यालय मनासा में जिला स्तरीय तीन प्रतियोगिताएं वाद विवाद भाषण और प्रश्न मंच का आयोजन 14 नवंबर 2024 को हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एम.एल धाकड़  ने विद्यार्थियों को बाल दिवस की बधाई देते हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के बारे में बताया कार्यक्रम का संचालन प्रो.मुकेश मालवीय एवं प्रो.आशा पटेल ने किया।

डॉ अनिल जैन ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं के महत्व को बताया युवा उत्सव के प्रभारी प्रो.सुदेश कलम ने प्रतियोगिता के नियमों के बारे में विद्यार्थियों को बताया महाविद्यालय में आयोजित प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महाविद्यालय के ही विद्यार्थी पायल शर्मा, पदमा पाराशर, कृष्ण गोपाल पाराशर ने प्राप्त किया भाषण प्रतियोगिता विषय साइबर क्राइम मे प्रथम स्थान स्नेहा सिंह ने प्राप्त किया वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में प्रथम स्थान वेदिका जाट ने एवं विपक्ष में कार्तिक भाटिया ने प्राप्त किया जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अंतर जिला विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे. कार्यक्रम का आभार प्रो. सुमित मेडा, पंकज रसानिया सर ने व्यक्त किया इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।

Top