logo

खबर- गांधीसागर बाँध से अवैध रेत उत्‍खनन करने वालों के विरूद्ध खनिज विभाग की कार्रवाही तीन बोट एवं एक जहाज किया जप्‍त 

रामपुरा। तहसील मुख्यालय रामपुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजपुरा में प्रशासन ने रेत माफिया पर बड़ी कार्रवाही करते हुए रेत निकालने वाली मशीन व एक छोटा जहाज जप्त कर जल मार्ग द्वारा रामपुरा लाया गया। जब खनिज विभाग अधिकारी आर.खान से बात की तो बताया की कलेक्टर महोदय हिमांशु चन्‍द्रा के मार्गदर्शन में एस.डी.एम. मनासा पवन बारिया रामपुरा तहसीलदार एम.निगम एवं खनिज विभाग हमारे सहायक अधिकारी पूरे अमले के साथ मौके पर पहुंचे। 

गांधीसागर बाँध से रेत का अवैध उत्‍खनन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाही करते हुवे वहां पर पानी के अंदर से रेत निकालने वाली मशीन तीन नाव पास ही में एक छोटा जहाज खड़ा हुआ था। जिसके अंदर यह लोग रेत भर के परिवहन करके विक्रय करते थे सभी को मौके पर जप्त किया गया। जांच दल द्वारा सभी नांवों को मशीनों सहित मय जहाज के जलमार्ग से स्‍टीमर की मदद से रामपुरा लाया गया है।

Top