गाँधीसागर। शासकीय कन्या हाई स्कूल गाँधीसागर नम्बर आठ पर विद्यालय में विद्यार्थियों को नयी स्कूल गणवेश तथा शुज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे अतिथी अशोक खंडेलवाल, पूरन माटा एवं जन शिक्षक के गोस्वामी एवं अशोक आरोड़ा थे जिन्होंने विधार्थियो को गणवेश एवं शुज वितरण किया तथा अतिथियों का पुष्पहारों से विधालय स्टॉफ द्वारा स्वागत किया गया । नये कलेवर मे गणवेश एवं शुज पाकर विद्यार्थी बहुत खुश नजर आए तथा थैक्यू शेखर सर कहकर कहा कि आपने हमें नई पहचान दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता अशोक खंडेलवाल ने कहा कि विद्यालय एक ऐसा मंदीर है जहाँ से बच्चों की शैक्षणिक नींव तैयार की जाती है यही से विधार्थी एक नई दिशा पहचान प्राप्त कर बेहतर मुकाम हासिल करता है।
आपके नए प्राचार्य शेखर वधवा सर इस विद्यालय मे अल्प समय में बहुत ही शानदार कार्य कर दिखलाया है जो इनकी सकारात्मकता का प्रतीक है। खंडेलवाल ने कहा कि मैं शासन स्तर पर प्रयास करूंगा कि गाँधीसागर मे कामर्स विषय यहाँ शासकीय विद्यालय में प्रारम्भ करवा सकू क्योंकि इस विषय को लेकर विधार्थियों में निराशा का भाव रहता है। कार्यक्रम मे स्वागत भाषण प्राचार्य शेखर वधवा ने देते हुए कहा कि स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों के बगैर कोई कार्य संभव नहीं हो सकता है। कार्यक्रम के अंत में भानपुरा निवासी दिनेश वधवा (फटाकेवाले ) की तरफ से स्वल्पाहार उपस्थित विधार्थियों एवं स्टॉफ को करवाया गया । कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका प्रिती वधवा ने तथा आभार शिक्षक राजबेग मुगल ने व्यक्त किया।