मनासा। अखिल भारतीय पोरवाल महासभा नीमच के जिला महामंत्री के रूप में बटवाल व कोषाध्यक्ष के रूप में पोरवाल की नियुक्ति हुई है। अखिल भारतीय पोरवाल महासभा जिला नीमच के महामंत्री बनने पर राकेश बटवाल व कोषाध्यक्ष बनने पर पंकज पोरवाल को ईष्ट मित्रों व परिजनों ने शुभकामनाएं दी है। पोरवाल युवा संगठन व मित्र मंडल ने भी बधाईयां दी है।