logo

खबर-जनजातीय गौरव दिवस 15 नवंबर को जयंती मनाने हेतु जिला स्तर की बैठक हुई संपन्न

मनासा।आज वनवासी कल्याण परिषद जिला नीमच की जनजातीय गौरव दिवस 15 नवंबर को भगवान विरसा मुंडा जयंती मनाने हेतु जिला स्तर और खंड स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया, बैठक चावड़ा का बाग बालाजी मंदिर डीकेन पर रखी गई। जिसमें प्रभुलाल चारण जिलाअध्यक्ष, राजेश कुमार वर्मा जिला सचिव, सालग्राम उपाध्यक्ष, पवन  भील, देवीलाल भील, हीरालाल, समरथ, चंद्रशेखर, रोहित, काशीराम, जालम दुर्गा भील की उपस्थिति में संपन्न हुई।

Top