logo

खबर-स्कूल स्टॉफ तथा विधार्थियो ने दिपावली मिलन समारोह मनाया

गाँधीसागर। हाई स्कूल सेक्टर आठ पर स्कूल स्टॉफ तथा विधार्थियो ने दिपावली मिलन समारोह मनाया कार्यक्रम मे अ सरपंच मनीष परिहार, पत्रकार पूरन माटा, संकूल प्राचार्य मुकेश वशिष्ट, जन शिक्षक के के गोस्वामी एवं विद्यालय प्राचार्य शेखर वधवा थे।   आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संकूल प्राचार्य मुकेश वशिष्ट ने कहा कि आज वधवा सर का जन्मदिन है आप विधार्थियों ने जो गिफ्ट दिया है वह भावनाओं का गिफ्ट था आप सभी बच्चो से यही चाहता हूं कि इन सर को बेहतर से बेहतर शिक्षा रचनात्मक कार्यों से रिजल्ट देकर इस जन्मदिन का गिफ्ट देकर सम्मानित करें। विधालय मे पढ़ने वाले बच्चे प्रत्येक शिक्षक के बच्चे कहलाते है और ये शिक्षक एक अभिभावक होते है जो आपका मार्गदर्शन होते है।

सरपंच मनीष परिहार ने कहा कि वधवा सर ने इस विधालय मे ज्वाईन होने के बाद बहुत ही अल्प समय में बेहतरीन निर्माण कार्य करवा कर यह साबित कर दिखाया कि विद्यालय मे शैक्षणिक कार्य के अतिरिक्त और भी कार्य करने का सकारात्मक सोच रखते है। प्राचार्य शेखर वधवा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि आज जन्मदिन कार्यक्रम नही वरन मेरी व्यक्तिगत सोच थी कि स्कूल के बच्चो के साथ फ्रेंडली दिवाली मिलन समारोह आयोजित किया जाए और मैं विश्वास दिलाता हूं कि भविष्य मे भी इस विधालय में बच्चों के साथ शैक्षणिक कार्य के अतिरिक्त उनके ऊर्जावन बनाए रखने के लिए  ऐसे कार्यक्रम आयोजित करवाने का भरसक प्रयास करता रहूंगा। विधालय स्टॉफ एवं विधार्थियों ने प्राचार्य वधवा का तथा कार्यक्रम मे उपस्थित इंदौर निजी कम्पनी मे कार्यरत डिम्पल माटा का जन्मदिवस माल्यापर्ण से स्वागत कर मनाया गया। साथ ही विधालय परिवार की तरफ से अनेक व्यंजनों के स्टाल लगाए गए जिसकी सरपंच परिहार ने प्रंशसा करते हुए कहा कि यहाँ शिक्षक एवं विधार्थी एक साथ इस कार्यक्रम का एक अलग ही आनंद ले रहे है।

Top