logo

खबर-विद्व शिक्षक सुरेश पाटीदार की पदोन्नति पर विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित

मनासा। शिक्षक द्वारा दी गई शिक्षा से विद्यार्थी का जीवन निखर जाय तब शिक्षक का बड़ा सम्मान होता है। सुरेशचंद्र पाटीदार ऐसे शिक्षक है कि इन्होंने प्रभावी शिक्षा देने के साथ अंग्रेजी के राज्य स्तरीय ट्रेनर मतदान अधिकारीयों को प्रशिक्षण, हिन्दी व अंग्रेजी की सरलतम व्याकरण लेखन जैसे अनुकरणीय कार्यों से शिक्षा की ऐसी ज्योत जलाई कि इन्हें विद्यार्थी और आमजन में बड़ा सम्मान मिलता है उक्त विचार एकीकृत माध्यमिक विद्यालय बनी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रमेश मालवीय जन शिक्षा केन्द्र प्रभारी द्वारा व्यक्त किये। कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथि गण सर्व श्री संकुल प्राचार्य श्री दीप सिंह शक्तावत लोड़किया स्कूल के प्राचार्य श्री हसन अली सय्यद सर, नलखेड़ा स्कूल के प्राचार्य श्री शरद गेहलोत आंत्री संकुल प्राचार्य युवराज चंदेल विजय पाटीदार ग्राम पंचायत बनी सरपंच सचिव जयनारायण पाटीदार पूर्व सरपंच प्रतिनिधि दिनेश पाटीदार ने माँ शारदा एवं सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों व पाटीदार के परिवारजनों का विद्यालय परिवार के राजमल सराह प्र.अ. प्रहलादचंद पुरोहित, अंकित सिखवाल, घनश्याम परमार व सुश्री उषा डाबर द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन  शिक्षक पुरोहित ने दिया। सुरेश पाटीदार का पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनासा में उच्च पदभार पदोन्नति होने से एकीकृत माध्यमिक विद्यालय बनी निवासियों के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने कई मंचों पर सम्मानित पाटीदार के द्वारा 38 वर्षों की शैक्षिकीय कार्यो में दी गई उल्लेखनीय सेवाओं की प्रशंसा की। इस अवसर पर दिलीप तिवारी द्वारा संकलित अभिनंदन पत्र का वाचन उपरांत अतिथियों द्वारा श्री सुरेश जी पाटीदार का साफ़ा बांधकर सम्मानित किया एवं अभिनन्दन पत्र दिया। पेंशनर भारत राम पाटीदार एन.आर.शर्मा, बाबूलाल किंजा राम गोपाल बारोड़ व नवागत जन शिक्षक सतीश गुजराती, संजय प्रजापति मंचासीन रहे। इस अवसर पर कुछ माह पूर्व सेवानिवृत्त सभी शिक्षकों का भी विद्यालय परिवार की ओर से अभिनंदन किया। समारोह में पाटीदार द्वारा हस्तलिखित अंग्रेजी ग्रामर पुस्तक का विमोचन श्री हसन अली सय्यद सर जिला स्तरीय अंग्रेजी के मास्टर ट्रेनर के कर कमलों द्वारा विमोचन हुआ। इस अवसर पर पाटीदार ने आह्वान किया कि शिक्षा अनवरत चलने वाली क्रिया है इसे विधार्थियों और हमें सतत् लेते रहना चाहिए यही एक मंत्र हमें सफलता और सम्मान दिलाएगी, अपनी अलग पहचान बनेगी। आयोजन मे श्रीमती मंगला पाटीदार कि ओर से बनी स्कूल का शिक्षा में योगदान हेतु ग्यारह हजार रुपए एवं सरदार पटेल चित्र स्मृति स्वरूप दिये। इस आयोजन में श्री विजय पाटीदार ग्राम पंचायत बनी सरपंच सचिव जयनारायण पाटीदार पूर्व सरपंच प्रतिनिधि दिनेश पाटीदार सहित गांव के भारी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के  वरिष्ठ शिक्षक प्रहलाद चंद पुरोहित व आभार घनश्याम परमार द्वारा माना गया।

Top