मनासा। युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार की पहल "दिवाली विद माय भारत" एवं "सेवा से सिखों कार्यक्रम अंतर्गत" विश्वविद्यालय उज्जैन की रासेयो इकाई शासकीय रा.वि.महाविद्यालय मनासा के स्वयंसेवकों द्वारा सड़क सुरक्षा यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। नीमच रोड शासकीय महाविद्यालय के बाहर लोगों को रोक कर यातायात के नियमों के बारे में बताया एवं हेलमेट, सीट बेल्ट लगाना आदि सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में रासेयो स्वयंसेवक उपस्थित रहे।