रामपुरा। माननीय मुख्यमंत्री महोदय के प्रदेश व्यापी नशा विरोधी अभियान के तहत जिला नीमच में पुलिस अधीक्षक महोदय अंकीत जयसवाल के कुशल निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ कि धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नवल सिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी महोदय मनासा विमलेश उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामपुरा उमेश यादव एंव उनकी टीम द्वारा दो बेंग में भरा अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडाचुरा कुल 22.100 किलोग्राम जप्त कर दो आरोपीयो को गिरफ्तार किया। दिनांक 29.10.2023 को पुलिस थाना रामपुरा पर मुखबीर के जरिये अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडाचूरा के परिवहन करने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई उक्त सूचना पर पुलिस थाना रामपुरा की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए ग्राम अमरपुरा बस स्टेण्ड के हनुमान मंदिर के सामने से बस के इंतजार में खड़े दो व्यक्ति मुखबीर के बताये हुलिये के अनुसार बेग टांगकर खड़े हुए थे जिन्हे हम राही फोर्स की मदद से घेराबंद कर रोका नाम पता पुछने पर अरविन्द पिता सुरेन्दर कुमार विश्नोई उम्र 25 वर्ष निवासी 12 KND थाना रावलामण्डी जिला अनूपगढ राजस्थान एवं दुसरे ने बलराज पिता गुरजंट सिंह जाति मिस्त्री सिख उम्र 30 वर्ष निवासी गुरुसर जगा तलवन्डी जिला भटिंडा पंजाब का होना बताया। उक्त दोनो व्यक्तियो के कब्जे वाले दोनो बेंग की तलाशीली गई जिसमे बेग के अन्दर छीपाकर ले जा रहे कुल 22.100 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा पिसा हुआ मिला, जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया वही मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपी के विरुद्ध थाना रामपुरा पर अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपीगणो से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडाचूरा लाने ले जाने के स्रोतो के संबंध में पूछताछ की जा रही है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामपुरा निरीक्षक उमेश यादव एंव उनकी टीम सउनि नसीम अहमद, प्रआर. 390 नरेन्द्र नागदा, आर. 524 मुकेश चौहान, आर. 286 जितेन्द्र प्रजापत, आर. 129 रघुवीर सिंह, आर. 64 घनश्याम माली, आर. 597 विजय बारीवाल, आर. 434 मुकेश मछार का सराहनीय योगदान रहा।