logo

खबर- विद्यार्थियों को तनाव मुक्त एवं हर्षित रहकर अपना जीवनयापन करना चाहिए- डॉ.बलराम सोनी

रामपुरा। विद्यार्थियों को हमेशा अपने मन को संतुलित रखना चाहिए एवं मन ही मन न घूंटते हुए परिवारजन के साथ बातचीत करना चाहिए। उक्त बात शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में  दिनांक 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर हो रहे कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.बलराम सोनी ने कहे। सोनी ने अपने प्रेरक उद्बोधन कहा की विद्यार्थियों को तनाव मुक्त एवं हर्षित रहकर अपना जीवनयापन करना चाहिए। 

उक्त अवसर पर मुख्य वक्ता प्रो.मठुआ अहिरवार ने मानसिक तनाव के विभिन्न प्रकार एवं कारणों पर प्रकाश डाला एवम् बताया कि यह कारण ही मनुष्य के दिमाग को तनाव में डालते हैं हमें इनसे बचना चाहिए। साथ ही अन्य वक्ताओं प्रो.आशीष कुमार सोनी, डॉ.प्रेरणा ठाकरे, डॉ.महेश कुमार चांदना ने भी मानसिक स्वास्थ्य पर अपने विचार विस्तृत रूप में रखें। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अर्जुन कुमार धनगर ने किया एवं आभार भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की प्रभारी प्रो.शिवकोर कवचे ने माना इस अवसर पर महाविद्यालय का संपूर्ण स्टाफमौजूद रहा।

Top