मनासा। शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय में आज रासेयो "पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर" चयन हेतु जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया। इसमें शासकीय महाविद्यालय रामपुरा, शासकीय महाविद्यालय जीरन, शासकीय पीजी कॉलेज नीमच, एवं श्री सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय नीमच के रासेयो स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। इस हेतु विद्यार्थियों ने ड्रिल,परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं साक्षात्कार में हिस्सा लिया। प्रो.डॉ.जी के कुमावत ने ड्रिल एवं परेड में स्वयंसेवको का मूल्यांकन किया। मनासा महाविद्यालय से कुलदीप कारपेंटर एवं मधुबाला सराह, शासकीय कन्या महाविद्यालय नीमच से कोमल महेडा, शासकीय महाविद्यालय जीरन से निखिल कुमावत, शासकीय महाविद्यालय रामपुरा से यशवंत रेगर विश्वविद्यालय स्तर पर पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए चयनित हुए। सभी चयनित स्वयंसेवक उज्जैन विश्वविद्यालय स्तरीय चयन प्रक्रिया में नीमच जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एम एल धाकड़, एनएसएस प्रभारी प्रो.आशा पटेल, प्रो.पंकज रसानिया, प्रो.पंकज चौहान, एनसीसी प्रभारी प्रो. सुशील मईडा एवं डॉ.स्मिता रावत उपस्थित रहे।