logo

खबर-केजरीवाल की नीतियों की जीत,डोडा जम्मू कश्मीर से आप के मेराज मलिक जीते,अग्रवाल ने इस जीत पर सभी पार्टी साथियों को दी बधाई

नीमच। आम आदमी पार्टी के जम्मू कश्मीर से डोडा विधानसभा से मेराज मलिक ने सभी पार्टीयों को पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज कर एक और राज्य में आम आदमी पार्टी का श्रीगणेश किया। आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार अग्रवाल ने कहा कि मेराज मलिक की यह जीत दर्शाती है कि धीरे-धीरे अब आम आदमी पार्टी की बिजली, पानी, शिक्षा,रोजगार ,महिला सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी अरविंद केजरीवाल की नीतियों को भारतीय पसंद कर रहे हैं और निरंतर आम आदमी पार्टी की ओर अग्रसर हो रहे हैं। आने वाले समय में पार्टी की नीतियां पूरे देश में फैलाव कर एक मौका अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री के रूप में देकर भारत को नंबर वन बनाने में अहम भूमिका दर्ज कराएगी। अग्रवाल ने इस जीत पर सभी पार्टी साथियों को बधाई दी है। 

Top