रामपुरा। नीमच मंदसौर इंदौर में पत्रकारिता कर रहे मोहम्मद रफीक खान पत्रकार के पिताजी नगर के हवेलीसात मोहल्ले के रिटायर्ट अध्यापक मो. युसूफ खान जो इन्दौर निवास करते है। उनका आज शाम को इंदौर खजराना में उनके निवास स्थान पर इंतकाल हो गया है। कल सुबह रविवार को उनके निवास स्थान से खजराना स्थित कब्रिस्तान में सुपूर्त ए खाक किया जाएगा। जनाजे की नमाज खिजराबाद मस्जिद में अदा की जाएगी। अध्यापक खान सा. रामपुरा के रहने वाले है। अपनी नौकरी का कार्यकाल रामपुरा के आस-पास के स्कूलों में रहा हैं।