रामपुरा- आदर्श हिंदू सेवा समिति के अध्यक्ष के चुनाव को लेकर रामपुरा नगर के सभी समाज प्रमुख, धार्मिक संगठन, अखाड़ा प्रमुख एवं नगर के गणमान्य की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर में संपन्न हुई। जिसमें समिति के अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ एडवोकेट राधेश्याम सारू को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। जितेंद्र जागीरदार द्वारा एडवोकेट राधेश्याम सारू के नाम की प्रस्तावना रखी गई थी जिस पर उपस्थित सभी जन समुदाय ने सहमति दी। इस अवसर पर सारू ने विचार व्यक्त किए आदर्श हिंदू सेवा समिति के गठन को लेकर वरिष्ठ जन अनुभवी एवं युवाओ को साथ ले कर इस संगठन को एक नया स्वरूप प्रदान करने की बात कही।