logo

खबर-नही रहे हाजी सुल्तान बेग, घर में शोक की लहर, चार बजे बाद होगे सुर्पूत ए खाक

नीमच। शफीक बेग के वालिद हाजी सुल्तान बेग लाइनमैन का इंतकाल हो गया है। उनके निवास स्थान नीमच सिटी माधवगंज पुरानी कचहरी घर पर उन्होंने अंतिम सांस ली। जनाजा उनके निवास स्थान से  चार बजे बाद ले जाया जाएगा। जो भगवानपुरा कब्रिस्तान मनासा रोड स्थित सुर्पूत ए खाक किया जाएगा।

Top