logo

खबर-विद्यार्थियों द्वारा पुराने अखबार कागज का उपयोग कर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत प्लास्टिक मुक्त का दिया संदेश 

रामपुरा। पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के स्वच्छता अभियान के  अंतर्गत विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवको ने कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुषमा सोलंकी एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो.आशीष कुमार सोनी के निर्देशन में पुराने अखबार कागज का उपयोग कर कैरी बैग, डस्टबिन, सजावट सामग्री आदि बनाई ताकि प्लास्टिक के विकल्प के रूप में कागज का उपयोग हो। विद्यार्थियों द्वारा प्रकृति संरक्षण अंतर्गत  जन्मदिन पर पौधरोपण नवीन आयाम प्रारंभ किया गया। प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी ने विद्यार्थियों के इन कार्यों की सराहना की एवं सम्पूर्ण स्टॉफ ने हर्ष व्यक्त किया।

 

Top