logo

खबर-नगर में दिखी कौमी एकता की मिसाल शानो-शौकत के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी का निकला जुलूस

रामपुरा मुस्लिम समुदाय के पर्व जश्ने ईद मिलादुन्नबी धर्मगुरू पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेहे वसल्लम के जन्म दिवस के मौके पर रसूले खुदा की पैदाइश का जश्न मुस्लिम समाज ने पूरी अकीदत के साथ व शानो शौकत एवं जोशो खरोश के साथ मनाया ईद मिलादुन्नबी के पूर्व शान ए मुस्तफा पर दो दिवसीय तकरीर का आयोजन किया गया इस मुबारक मौके पर आज सुबह आठ बजे अंजुमन स्कूल से इस्लाम जमात द्वारा शानदार जुलूस निकाला गयाजिसमें हजारों की संख्या में समाजजन शामिल हुए जुलूस नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ मदरबाग पहुंचा। जहां पर मदरसे के बच्चों ने दीनी कार्यक्रम प्रस्तुत किए जुलूस का जगह-जगह आमजन तथा स्वयंसेवी संगठनों ने फूल वर्षा कर स्वागत सम्मान किया इस अवसर पर लालबाग में आदर्श हिंदू सेवा समिति के पदाधिकारीयो द्वारा इस्लाम जमात के सदर शेख सलीम गज्जू भाई, शहर काजी शराफत हुसैन सहित जमात के पदाधिकारियों का साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया। जुलूस के बाद स्थानीय मदारबाग में अंजुमन के बच्चों द्वारा शान ए मुस्तफा में आकर्षक मनमोहक कार्यक्रम नात शरीफ व कलाम पेश किये बच्चो को पुरस्कार भी दिए गए बाद मदरबाग में सहभोज लंगर का कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

Top