रामपुरा। नगर में ईद मिलाद्दुनबी पर्व पर हर साल की तरह इस बार भी शान ओ शोकत के साथ एतिहासिक वाहन रैली बीती शाम को मुस्लिम समाज के नवयुवक द्वारा क्रमबद्ध वाहन पर अलम लहराते व नात पढ़ते हुए निकाली गई। रैली अंजुमन स्कूल से शाम पांच से प्रारंभ हुई जो शेखपुरा, सिंघाड़ा गली, बड़ा बाजार, लालबाग, छोटा बाजार, हॉस्पिटल रोड, इनायतपुर होते हुए मदार बाग पहुंची जहाँ रैली का समापन हुआ। वाहन के आयोजन कर्ता इमरान खान वाहन जुलुस के व्यवस्तापक मोहम्मद जमील वाहन रैली संयोजक फिरोज गोरी वाहन रैली कमेटी के सदस्य आबिदअली सय्यद,शेख इब्राहीम पूर्व सदर,शेख इसाक जाजू मंसूरी, इब्राहीमजी पूर्व पार्षद, सलीम कंडक्टर, सलाम भाई बैटरी, शेख मुज्जफर, सादिक कादरी, एजाज कुरैशी, याकूब पठान बादीपुरा, असलम सदर बादीपुरा, यूनुस कुरैशी, मुन्ना अगवान, कलीम बादीपुरा, वासिम गोनिया. ईदू खान आदि मौजूद थे।