कुकडेश्वर। नगर के मुस्लिम समुदाय द्वारा हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस ईद मिलादुन्नबी पर बैण्ड बाजों के साथ मस्जिद से जुलूस निकाला गया। जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग और महिला साथ में चल रहें थे जुलूस के रूप में नगर की सभी दरगाह मजारों पर पहुंच कर चादर चढ़ाई गयी। जुलूस में मौलाना इब्राहिम निजामी साथ में थे इसी प्रकार बच्चों के द्वारा प्रोगाम और मिलाद सरीफ का आयोजन हुआ नगर प्रशासन ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनें इसको लेकर नायब तहसीलदार नवील सर्तोले, थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार पुलिस प्रशासन,नप कर्मचारी साथ थे वहीं नगर परिषद ने मार्ग व्यवस्था देखी।